Friday, March 8, 2019

शास्त्रों से संगृहित कुछ आचरणीय रोचक तथ्य:---शनिदेव

शास्त्रों से संगृहित कुछ आचरणीय रोचक तथ्य:---
------------------------------------------------

         (१) नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)।।

          (२) ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- "मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रह विपाक पीड़ा नहीं होगी।" (ब्रह्म पुराण')।।

         (३) शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' --का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')।।

          (४)हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)।।
             
        (५) घर की साफ़-सफाई सुबह करनी चाहिए । रात को घर में झाड़ू लगाने से लक्ष्मी की बरकत क्षीण हो जाती है । इसलिए गृहस्थियों को रात्रि को झाड़ू नहीं लगानी चाहिए ।।

          (६) भोजन में से गाय, पक्षियों, जीव-जन्तुओं का थोडा हिस्सा रखने वाले के धन-धान्य में बरकत रहती है ।।

        ((ये है घर में बरकत व समृद्धि के लिए संगृहीत कुछ अचुक उपाय।।))

No comments:

Post a Comment

im writing under "Comment Form Message"