*कुंडली मिलान ओर ज्योतिष शास्त्र*
✍🏻आजकल लोग अपने बच्चों की शादी के लिए कुंडली मिलान करने हेतु किसी साफ्टवेयर की सहायता से कुंडली का मिलान कर लेते हैं, और जब पता चलता है कि मिलान में 20, 22, 25, 28, 30, 34 गुण मिल रहे है, तो शादी कर देते हैं, लेकिन जब शादी के बाद जीवन अच्छा नहीं चलता तो पंडित को दोष या कुंडली मिलान उनकी नज़र में फालतू की चीज़ होता है। वैसे लोगों को मेरी सलाह होगा कि कभी भी गुण पर जा कर शादी मत कीजिए किसी जानकार ज्योतिषी से मिलकर दोनों बच्चों जिनकी शादी करने जा रहे हैं उनके ग्रहों के मैत्री को दिखलाइये उनकी आयु, रोजगार, रोग, संतान सुख, पारिवारिक सुख विचार कैसा रहेगा अगर ये सारी चीज मिल रही हैं और गुण कम भी मिल रहा है तो शादी कीजिए। याद रखिए कोई कम जानकर है ओर किसी कुंडली को देख कर बोले एकाधिपत्य कुंडली है दोनों के राशिष एक ही ग्रह हैं इसलिए इन बातों में बिल्कुल न पड़े क्योंकि अगर दोनों की राशि एक हो तो गोचर में कोई भी ग्रह जब किसी भी भाव को पीड़ित करेंगें तो उसका असर दोनों पर समान रूप से प्रभावी होगा जो काफी बुरा होगा। उसी तरह दोनों के राशि एक होने से संभव है कि दशा भी एक ही हो अगर दशा भी समान होगा और बुरा हो तो जीना मुश्किल हो सकता है इसलिए किसी जानकार ज्योतिषी का सहारा ले। इसी कड़ी में एक बात कहना चाहता हूँ कि बहुत लोग मंगली दोष मानते हैं, तो बोलते हैं कि मांगलिक कि शादी मांगलिक से ही करना चाहिए लेकिन ये पाया जाता है कि जो लोग मांगलिक है और उनकी शादी बिना मांगलिक बच्चों से की जाती है फिर भी उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं है क्यों की उसका कारण है ग्रहों की मैत्री......
No comments:
Post a Comment
im writing under "Comment Form Message"