*पितरों की तृप्ति और मुक्ति के लिए क्या उपाय करें? पितरों को जीवन पर्यन्त याद रखने का तरीका क्या है?*
✍🏻समाधान:- १.-मृतात्मा की शांति और सदगति के लिए, पितरों के नाम से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगवाएं, २.-किसी पास के सरकारी गरीब स्कूल में बिस्किट के पैकेट, खाने की सामग्री और सत्साहित्य बंटवा दें। बच्चे 12 वर्ष के कम उम्र के निष्पाप होते है और इन पर किया दान पुण्य फलित होगा।
✍🏻वृक्ष प्रतिक्षण ऑक्सीज़न छोड़ेंगे, वो श्वांस लोगों को मिलेगी। तो यह ऑटोमेटिक दान जीवन भर चलेगा और मृतात्मा को पुण्य इसका सदैव मिलता रहेगा, कितने सारे पशु पक्षियों को भोजन एवं छाया इसके आश्रय मे मिलेगी। प्रत्येक पितर की तृप्ति और मुक्ति के लिए कम से कम ५ पेड़- १.-बरगद, २.-पीपल, ३.-नीम, ४.-बेलपत्र और ५.-अशोक के ये पांच वृक्ष जरूर लगाएं।
✍🏻जो ज्ञान साहित्य आप बांटेगे, जो लोग पढ़ेंगे तो उनका कल्याण होगा। वो आगे भी बांटेंगे तो यह भी ऑटोमैटिक कई गुणा हमेशा पुण्य देता रहेगा।
🙏🏻वृक्षों के माध्यम से जीवन पर्यन्त पूर्वजों को याद रखने का सबसे उत्तम तरीका है। वृक्ष पूर्वजो का सबसे खूबसूरत व उपयोगी स्मारक है। जब चाहो वृक्ष को गले लगाकर अपने पूर्वजों से मिलने की अनुभूति होगी। उस वृक्ष की छाया आपको उनका आशीर्वाद अनुभव होगा.....!!
*"कुंडली, वास्तु, अनुष्ठान, पूजा-पाठ के लिए संपर्क करें:-*
*✍🏻"पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मो. नॉ.- 9993652408, 7828289428 कुंडली परामर्श शुल्क 151/-रु. Phone Pe, Google Pay, Paytm No.- 9993652408*
No comments:
Post a Comment
im writing under "Comment Form Message"