Thursday, January 31, 2019

गुरु की मेहरबानी

*🙏गुरु की मेहरबानी🙏*

*मैनें एक आदमी से पूछा कि गुरू कौन है ! वो सेब खा रहाथा, उसने एक सेब मेरे हाथ में देकर मुझसे पूछा ।  इसमें कितने बीज है बता सकते हो ?*

*सेब काटकर मैंने गिनकर कहा तीन बीज हैं !  उसने एक बीज अपने हाथ में लिया और फिर पूछा इस बीज में कितने सेब हैं, यह भी सोचकर बताओ?  मैं सोचने लगा, एक बीज से एक पेड़, एक पेड़ से अनेक सेब, अनेक सेबों में फिर तीन-तीन बीज, हर बीज से फिर एक-एक पेड़ और यह अनवरत क्रम !*

*lवो मुस्कुराते हुए बोले :- बस इसी तरह परमात्मा की कृपा हमें प्राप्त होती रहती है ! बस हमें उसकी भक्ति का एक बीज अपने मन में लगा लेने की ज़रूरत है :*

*गुरू एक तेज है:- जिनके आते ही, सारे सन्शय के अंधकार खत्म हो जाते हैं !*

*गुरू वो मृदंग है:- जिसके बजते ही अनाहद नाद सुनने शुरू हो जाते है !*

*गुरू वो ज्ञान हैं :-जिसके मिलते ही पांचो शरीर एक हो जाते हैं !*

*गुरू वो दीक्षा है:- जो सही मायने में मिलती है तो भवसागर पार हो जाते है !*

*गुरू वो नदी है :- जो निरंतर हमारे प्राण से बहती हैं !*

*गुरू वो सत चित आनंद है:- जो हमें हमारी पहचान देता है !*

*गुरू वो बासुरी है :-जिसके बजते ही अंग अंग थीरकने लगता है !*

*गुरू वो अमृत है :-जिसे पीकर कोई कभी प्यासा नही रहता है !*

*गुरू वो मृदँग है :-जिसे बजाते ही सोहम नाद की झलक मिलती है !*

*गुरू वो कृपा ही है:- जो सिर्फ कुछ सद शिष्यों को विशेष रूप मे मिलती है और कुछ पाकर भी समझ नही पाते हैं !*

*गुरू वो खजाना है :-जो अनमोल है !*

*गुरू वो प्रसाद है :-जिसके भाग्य में हो, उसे कभी कुछ भी मांगने की ज़रूरत नही पड़ती हैं|*

No comments:

Post a Comment

im writing under "Comment Form Message"